Monthly Horoscope Predictions For Zodiac Signs For August 2018 अगस्त 2018 का मास फल
Dear Readers
I am giving general predictions for August month for all zodiac signs in this post.
I
would like to advise the readers that these predictions as well as
those found in newspapers, magazines etc. are just general predictions
for a particular zodiac sign. They may or may not happen to you. The correct predictions can be given only after looking at the horoscope of a person in detail. If you want me to read your horoscope in detail, please contact me at jyotishremedy@gmail.com or call me at +91-9211921182.
प्रिय पाठकों
इस पोस्ट में मैं अगस्त महीने का मास फल दे रहा हूँ सभी राशियों के लिए।
मैं
पाठकों को एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ की नीचे दिए हुए भविष्य फल और
अखबारों, मैगज़ीनों वगैरह में दिए हुए राशिफल सामान्य फल है एक राशि के सभी
व्यक्तियों के लिए। इसमें कहे गए भविष्य फल आपके साथ हो भी सकते हैं और
नहीं भी। किसी व्यक्ति विशेष का सही भविष्य फल केवल उसकी कुंडली देखकर ही कहा जा सकता है। अगर आप अपनी कुंडली मुझसे पढ़वाना चाहते हैं तो मुझे ईमेल करिये jyotishremedy@gmail.com या फिर फ़ोन करिये +91-9211921182 पर।
Aries (मेष)
Due to Mars being retrograde there may be domestic issues, increase in anger and loss of mental peace. Anger needs to be controlled during this time. Sun will transit to Leo sign from 17th August hence period after 17th August is good for children. Due to the aspects of Jupiter and Mars there may be success in many delayed tasks. Venus will be debilitated in 6th house which may lead to tension in marital relations or it may lead to health issues of either husband or wife. One needs to be quite careful in money matters.
मंगल के वक्री होने की वजह से इस मास में घरेलू परेशानियां क्रोध की अधिकता एवं मानसिक शांति का ह्रास हो सकता है। क्रोध पर नियंत्रण करने की आवश्यकता रहेगी। सूर्य 17 अगस्त से सिंह राशि में प्रवेश करेगा इसलिए 17 अगस्त के बाद का समय संतान के लिए अच्छा है बृहस्पति और मंगल की लग्न पर दृष्टि यों की वजह से कई बिगड़े काम भी बन सकते हैं। शुक्र छठे घर में नीच स्थिति में होगा। जिसकी वजह से वैवाहिक संबंधों में या फिर पति या पत्नी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या आ सकती है। धन संबंधी मामलों में काफी ध्यान रखने की आवश्यकता है।
Taurus(वृषभ)
Venus will be debilitated for the whole month which may lead to mental tensions. One may face some financial issues as well. There might be issues from the children side. One might face some hurdles or problems in education. There might be conflicts with the near and dear ones.
मास भर शुक्र नीच रहने की वजह से मानसिक परेशानियां आ सकती हैं। कुछ आर्थिक समस्याएं भी आ सकती हैं। संतान पक्ष की तरफ से भी कुछ मुश्किलें आने की संभावना है। लेकिन ज्यादातर चीजे ठीक रहेंगी। विद्या में विघ्न या बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। निकट बंधुओं से तकरार हो सकती है।
Gemini(मिथुन)
Mercury and Rahu will be in 2nd house which may lead to uncertainty in domestic and financial areas. Hidden tensions, fear from enemy and health issues may be encountered. Health may not be sound, one may face stomach related issues, unnecessary conflicts and quarrels. Hence one needs to be careful.
बुध और राहु के दूसरे घर में रहने की वजह से पारिवारिक एवं आर्थिक स्थिति अनिश्चित रहेगी। गुप्त परेशानी, शत्रु भय एवं शरीर कष्ट के योग हैं। स्वास्थ्य नाजुक, पेट विकार एवं व्यर्थ के झगड़े और वाद-विवाद के योग हैं, सावधानी बरतें।
Cancer(कर्क)
Mercury and Rahu will transit the cancer sign which may lead to unnecessary expenditure, financial issues and health issues. There might be improvements in financial issues after 17 August. Luck may favor in some situations.
बुध
और राहु कर्क राशि में गोचर करेंगे जिसकी वजह से व्यर्थ खर्चे, आर्थिक
समस्याएं एवं स्वास्थ्य समस्याएं रह सकती हैं। 17 अगस्त के बाद आर्थिक समस्याओं में
थोड़ी कमी आ सकती है। कहीं-कहीं पर भाग्य भी साथ दे सकता है।
Leo(सिंह)
Sun and Rahu will be in 12th house which will result in unexpected expenses, health issues, stomach problems and injuries. Mercury in 12th house may result in financial losses as well. Situations might improve after 17th August.
सूर्य और राहु बारहवें घर में होंगे। जिसकी वजह से आशा के विपरीत खर्च अधिक होंगे एवं स्वास्थ्य समस्याएं, पेट विकार एवं एक्सीडेंट के योग भी बने रहेंगे। बुध के बारहवें घर में होने की वजह से आर्थिक हानि होने की भी संभावना है। 17 अगस्त के बाद से स्थितियों में काफी सुधार हो सकता है रुके हुए काम बनेंगे।
Virgo(कन्या)
One might face struggling situations in career. Venus, the ruler of 9th house, is sitting in Virgo sign which may result in unnecessary exertion, buying of a vehicle and expenditure on materialistic pleasures. One should be cautious in marital relations.
व्यावसायिक क्षेत्र में संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का सामना रहेगा। नौवें घर का स्वामी शुक्र कन्या राशि में होने की वजह से व्यर्थ की भागदौड़, वाहन आदि का सुख एवं भौतिक कार्यों पर धन का खर्च अधिक होगा। वैवाहिक संबंधों में अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है।
Libra(तुला)
The ruler of Libra sign Venus is sitting in 12th house and debilitated position. This may result in health issues, mental stress and other hurdles. Sun and Rahu are sitting in 12th house which may result in sudden gains and sudden expenditures. Anger may increase which may lead to bigger problems hence one should be careful.
तुला राशि का स्वामी शुक्र बारहवें घर में नीच होकर बैठा हुआ है। जिसकी वजह से स्वास्थ्य समस्याएं, मानसिक तनाव एवं अन्य बाधाएं आ सकती हैं। दसवें घर में सूर्य-राहु योग होने की वजह से आकस्मिक लाभ व अचानक खर्चे भी आ सकते हैं। क्रोध की अधिकता रह सकती हैं। जिसकी वजह से कोई बना हुआ कार्य बिगड़ सकता है। इसलिए सावधानी बरतें।
Scorpio(वृश्चिक)
Mars is retrograde and there is influence of Sade Sati on this sign which may result in struggling situations. Jupiter, which is the ruler of children, is sitting in 12th house. This may result in difficulties from children. Sun and Rahu are sitting in 9th house which may result in conflicts between father and son. Venus, which rules over marital life, is sitting in 11th house in debilitated position which may result in tensions in marital life.
इस राशि के स्वामी मंगल के वक्री होने की वजह से एवं इस राशि पर साढ़ेसाती का असर होने की वजह से संघर्षपूर्ण परिस्थितियां रह सकती हैं। संतान के स्वामी बृहस्पति के बारहवें घर में बैठे होने की वजह से संतान पक्ष की तरफ से कुछ मुश्किलें आ सकती हैं। नौवें घर में सूर्य और राहु के होने की वजह से पिता पुत्र में वैमनस्य की स्थिति हो सकती है। वैवाहिक जीवन के ग्रह शुक्र के ग्यारहवें घर में नीच होने की वजह से वैवाहिक जीवन भी कुछ चिंता पूर्ण परिस्थितियों से गुजर सकता है।
Sagittarius(धनु)
There will be unnecessary exertion, loss of mental peace and dissatisfaction. There might be conflicts between son and father and there might be some problems from Children side. Situations might improve from 17th August. One will be interested in spiritual activities. Mercury, which is the ruler of career and marriage, is sitting in 8th house. Hence one should be cautious in both career and marital life.
धनु राशि वालों के लिए व्यर्थ की भागदौड़, मन में उचाटता, मन में अशांति एवं असंतुष्टता बनी रहेगी। पिता पुत्र में मतभेद रह सकता है एवं संतान संबंधी चिंता भी रह सकती है। 17 अगस्त से परिस्थितियों में सुधार हो सकता है। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कैरियर और विवाह का स्वामी बुध आठवें घर में बैठा हुआ है। इसलिए कैरियर और वैवाहिक जीवन दोनों में सावधानी बरत कर चलना अच्छा है।
Capricorn(मकर)
There will be unnecessary exertion, mental stress and health issues. One may face headaches and eye problems. Sun and Rahu are sitting in 7th house which may result in tensions in marital life. Situations might improve after 17th August.
मकर राशि वालों के जीवन में व्यर्थ भागदौड़, मानसिक तनाव एवं स्वास्थ्य में विकार की संभावना होगी। सिर दर्द एवं आंखों में कष्ट रह सकता है। सातवें घर में सूर्य और राहु के होने की वजह से वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है। 17 अगस्त के बाद से कुछ बनते काम बिगड़ सकते हैं।
There will be combinations of financial gains and progress. There will be aspect of Sun from 17th August which may result in increase in anger. There might be tensions in marital life as well. There may be some difficulties from the children side. Venus, the ruler of luck, is sitting in 8th house which may result in Mental stress, delays and hurdles. There will be some chances of foreign travel as well.
धन लाभ एवं उन्नति के योग बनेंगे। 17 तारीख से सूर्य की दृष्टि रहने से क्रोध एवं उत्तेजना अधिक रहेगी। एवं वैवाहिक जीवन में भी तनाव रह सकता है। संतान पक्ष की तरफ से चिंता रह सकती है। भाग्य का स्वामी शुक्र आठवें घर में बैठा हुआ है। जिसकी वजह से बनते काम बिगड़ सकते हैं एवं मानसिक परेशानियां भी रह सकती हैं। विदेश गमन के योग बन
रहे हैं।
Pisces(मीन)
The ruler of house of luck Mars is sitting in 11th house in exalted position. This is good for both luck and finances. There might be some tensions from the children's side and love life because Rahu is sitting in 5th house. Jupiter, which is the ruler of career and health, is sitting in 8th house. This may result in difficulties in both these sectors. Hence one needs to be cautious.
भाग्य
स्थान का स्वामी मंगल 11वें घर में उच्च होकर बैठा हुआ है। जो कि भाग्य एवं
धन दोनों के लिए अच्छा है। संतान की तरफ से कुछ चिंताएं आ सकती हैं एवं
प्रेम संबंधों में भी कुछ समस्याएं आ सकती हैं। क्योंकि राहु पांचवें घर
में बैठा हुआ है। व्यवसाय और स्वास्थ्य का स्वामी बृहस्पति आठवें घर में
बैठा हुआ है। जिसकी वजह से इन दोनों क्षेत्रों में समस्याएं आ सकती हैं।
ध्यान रखने की आवश्यकता है।
##########################################################
If you liked this article and this blog then please leave a review on Google by clicking on this link and on Facebook by clicking on this link
अगर आपको ये लेख और ये ब्लॉग पसंद आया तो अपने विचार गूगल पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके और फेसबुक पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके ।
##########################################################
Gaurav Malhotra
Keep on working, great job!
ReplyDeleteGuru ji mujhe ek saktisali yantra chahiye jo har prakar ki manokamna puri kar sakti ho aur dusman nasak yantra bhi in dono ke prise is coment box me reply kare guru ji plese
ReplyDelete