Ravi Pushya Yoga on 20th May 2018, रवि पुष्य योग 20 मई 2018 को
There are many muhurtas which are considered to be very auspicious and one of them is Ravi Pushya Yoga. This yoga is formed when Pushya nakshatra falls on a Sunday.
Muhurta (Auspicious time) consists of many things such as Yoga, Karan, Nakshatra, Day, Maas etc. We always try to start an activity in an auspicious muhurta so as to increase the chances of success.- Ravi Pushya yoga is considered very good for buying new things such as car, jewellery, home etc.
- Griha pravesh (House Warming) can also be done during Ravi Pushya Yoga.
- Gemstones, rudrakshas and yantras can also be energized during this muhurta.
- Mantra recitation give special benefit if done during this muhurta.
- Any new business or job can be started from this day.
This yoga is falling next on 20th May 2018. Ravi Pushya Yoga will start from 5:29AM on 20th May and end on 20th May at 22:44 (10:44PM). Please note that the date and time mentioned is Indian Standard time.
I would advise the readers to make full use of this auspicious muhurta.
Note: Please note that any auspicious activity can be started or done on this day despite the Adhik Maas going on.
Note: Please note that any auspicious activity can be started or done on this day despite the Adhik Maas going on.
मुहूर्त कई चीज़ों से मिलकर बनता है जैसे की योग, करण, नक्षत्र, दिन, मास इत्यादि । हम हमेशा हर काम अच्छा मुहूर्त में शुरू करने की कोशिश करते हैं ताकि काम की सफलता की संभावना बढ़ जाए ।
कई तरह के शुभ मुहूर्त का वर्णन शास्त्रों में मिलता है जिनमे से एक है रवि पुष्य योग । यह योग तब बनता है जब रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ता है ।
- रवि पुष्य मुहूर्त में नयी वस्तुएं जैसी गाड़ी, घर, गहने इत्यादि लेना बहुत शुभ होता है।
- गृह प्रवेश भी इस मुहूर्त में किया जा सकता है ।
- रवि पुष्य योग में किया गया मन्त्र जप ख़ास महत्त्व रखता है एवं विशेष फायदा देता है ।
- किसी भी तरीके का नया व्यापार या काम इस दिन से शुरू किया जा सकता है।
अगला रवि पुष्य योग 20 मई को पड़ रहा है । ये योग 20 मई को सुबह 5:29 बजे से शुरू होगा और 20 मई को रात 10:44 पर समाप्त होगा । ये समय भारतीय समय के अनुसार दिया गया है ।
मैं पाठकों को सलाह दूंगा की इस शुभ मुहूर्त का पूरा फायदा उठायें ।
नोट: कृपया नोट करें की अधिक मास के चल रहे होने के बावजूद भी इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इसका कोई भी खराब असर नहीं पड़ेगा इस शुभ मुहूर्त की वजह से।
नोट: कृपया नोट करें की अधिक मास के चल रहे होने के बावजूद भी इस दिन कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है। इसका कोई भी खराब असर नहीं पड़ेगा इस शुभ मुहूर्त की वजह से।
Gaurav Malhotra
Thanks for sharing the best information and suggestions, it is very nice and very useful to us. I appreciate the work that you have shared in this post. Keep sharing these types of articles here.
ReplyDeleteTransits