Monthly Horoscope Predictions For Zodiac Signs For April 2018
Dear Readers
I am giving general predictions for April month for all zodiac signs in this post.
I would like to advise the readers that these predictions as well as those found in newspapers, magazines etc. are just general predictions for a particular zodiac sign. They may or may not happen to you. The correct predictions can be given only after looking at the horoscope of a person in detail. If you want me to read your horoscope in detail, please contact me at jyotishremedy@gmail.com or call me at +91-9211921182.
प्रिय पाठकों
इस पोस्ट में मैं अप्रैल महीने का मास फल दे रहा हूँ सभी राशियों के लिए।
मैं पाठकों को एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूँ की नीचे दिए हुए भविष्य फल और अखबारों, मैगज़ीनों वगैरह में दिए हुए राशिफल सामान्य फल है एक राशि के सभी व्यक्तियों के लिए। इसमें कहे गए भविष्य फल आपके साथ हो भी सकते हैं और नहीं भी। किसी व्यक्ति विशेष का सही भविष्य फल केवल उसकी कुंडली देखकर ही कहा जा सकता है। अगर आप अपनी कुंडली मुझसे पढ़वाना चाहते हैं तो मुझे ईमेल करिये jyotishremedy@gmail.com या फिर फ़ोन करिये +91-9211921182 पर।
Aries (मेष)
Mars will create opportunities for buying/selling properties. From 4th April Venus will be in the first house and will be good for marital or love relations. From 14th April Sun will be exalted and in the first house. It will be very good for political connections and for relations with government officials or other eminent people. One should control his ego and temper during this period.
मंगल प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने की नई संभावनाएं बनाएगा। 4 अप्रैल से शुक्र पहले घर में आ जाएगा। जो प्रेम संबंधों और वैवाहिक संबंधों के लिए अच्छा है। 14 अप्रैल से सूर्य उच्च हो जाएगा और पहले घर में आ जाएगा। यह योग बड़े सरकारी अफसरों से संबंधों और राजनीतिक संबंधों के लिए बहुत अच्छा है। इस समय में अपने क्रोध और अहंकार पर नियंत्रण करने की जरूरत रहेगी।
Taurus(वृषभ)
Venus, the lord of this sign, will remain in the 12th house leading to expenditures, losses, stress and health issues. Career issues may be encountered and luck may not favor. Confusions may rule the mind and one may have difficulty in making decisions. One must be careful about taking right decisions and right communication during this period. Starting 20th April, Venus will transit in its own sign and things will start improving due to this.
इस राशि का स्वामी शुक्र है जो कि 12वें घर में रहने की वजह से खर्चे, नुकसान, चिंताएं और स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है। व्यवसाय में भी समस्याएं आ सकती हैं। और भाग्य साथ नहीं देगा। दिमाग में उलझनें रह सकती हैं और फैसले लेने में मुश्किल आ सकती है। इस मास में जरूरी फैसले लेते हुए खास ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो गलत फैसला ले सकते हैं। इस मास में दूसरों से संपर्क या सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में भी खास ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो दूसरों के साथ गलतफहमियां हो सकती हैं। 20 अप्रैल से शुक्र अपने घर में गोचर करेगा जिसकी वजह से कई स्थितियों में सुधार हो सकता है।
Gemini(मिथुन)
Mercury, the lord of this sign, will be retrograde as well as debilitated during this time. So the period will be full of struggles. Mental stress may be there and unnecessary expenditures cannot be ruled out during this period. There may be a slight improvement in the situations from 15th April.
बुध इस राशि का स्वामी है। और और वह इस मास में वक्री और नीच रहेगा। इस वजह से इस मास में कई समस्याओं और मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। दिमाग में व्यर्थ की चिंताएं रह सकती हैं। और व्यर्थ के खर्चे भी इस मास में हो सकते हैं। 15 अप्रैल के बाद से स्थितियों में कुछ सुधार की संभावना है।
Cancer(कर्क)
Saturn and Mars will be in the 6th house for this sign. These may create issues in marital life and career. Kids and spouse may face health issues. One should focus on maintaining good relations with spouse and kids during this month. Maternal relatives may also be affected during this month. There may be positive incidents in career after 13th April. Overall one may get trapped in issues but Jupiter will stop the situations from getting worse.
शनि और मंगल इस राशि के लिए छठे घर में होंगे। यह दोनों वैवाहिक और व्यावसायिक समस्याएं खड़ी कर सकते हैं। बच्चों और पति/पत्नी को स्वास्थ्य समस्या आ सकती है। इस मास में अपने पति/पत्नी और बच्चों से अच्छे संबंध बनाने की पूरी कोशिश करनी चाहिए। माता की तरफ के संबंधियों को भी इस मास में समस्याएं आ सकती हैं। 13 अप्रैल के बाद से व्यवसाय में कुछ अच्छी संभावनाएं बन सकती हैं। कुल मिलाकर इस मास में समस्याओं में फंस सकते हैं लेकिन बृहस्पति की वजह से स्थिति गंभीर नहीं होने पाएगी।
Leo(सिंह)
Sun will be in 8th house till 13th April which may lead to stress, unnecessary issues, problems from the government or government officials and health issues to self and/or father. Sun will move to 9th house from 14th April after which situation will improve considerably. One may face some financial problems during this month so one should be careful while dealing in money matters.
13 अप्रैल तक सूर्य आठवें घर में रहेगा। जिसकी वजह से चिंताएं, व्यर्थ की समस्याएं, सरकार या सरकारी अफसरों की तरफ से समस्याएं और खुद को या पिता को स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं। 14 अप्रैल से सूर्य नौवें घर में प्रवेश करेगा। जिसकी वजह से स्थितियों में काफी सुधार हो सकता है। इस मास में आर्थिक समस्याएं आने की आशंका है। इस वजह से पैसे के लेनदेन करते हुए खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
Virgo(कन्या)
Mercury, the Lord of Virgo sign, is debilitated and retrograde during the month so one may face challenges in terms of career and health. A decision should be made after a lot of thinking. Communication should be proper because there will be chances of misunderstanding with others. Venus in 8th house may give issues in love relations or health issues related to skin or reproductive organs.
इस राशि का स्वामी बुध इस माह वक्री और नीच रहेगा जिसकी वजह से व्यावसायिक और स्वास्थ्य समस्याएं रह सकती हैं। इस मास में अपने अहम फैसले बहुत ही ज्यादा सोच समझकर लिए जाने चाहिए। दूसरों से सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हुए भी खास ध्यान रखा जाना चाहिए। अन्यथा ग़लतफ़हमियां होने की संभावना रहेगी। शुक्र आठवें घर में होगा जिसकी वजह से प्रेम संबंधों में समस्याएं आ सकती हैं और स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं खासतौर से चमड़ी और जननांगों से संबंधी।
Libra(तुला)
Venus, the lord of this sign, will be in good position until 20th April. This will lead to success in desires, success in love relations and cordial marital relations. Starting from 20th, Venus will move to the 8th house which may create issues in health, career, and relations. There might be unnecessary expenses as well.
राशि स्वामी शुक्र 20 अप्रैल से अच्छी स्थिति में होगा। जिसकी वजह से प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता, वैवाहिक सम्बन्ध बेहतर और इच्छाओं की पूर्ति होगी। 20 अप्रैल से शुक्र आठवें घर में प्रवेश कर जाएगा। जिसकी वजह से निकट सम्बन्धियों से मनमुटाव, व्यावसायिक और स्वास्थय समस्याएँ आने की आशंका रहेगी। व्यर्थ के खर्चे भी हो सकते हैं।
Scorpio(वृश्चिक)
Mars will be in the second house which may be good for financial aspects but the lord of wealth Jupiter is sitting in the 12th house of losses and expenditures. So there may be losses and expenditures also during this period. The health of the spouse or relations with the spouse may get adversely affected. One should be careful while driving.
इस राशि का स्वामी मंगल दूसरे घर में होगा। जो की अच्छी आर्थिक संभावनाएं बनाएगा। लेकिन धन भाव का स्वामी बृहस्पति बारहवें घर में बैठा हुआ है। जिसकी वजह से नुकसान और खर्चे भी हो सकते हैं। पति/पत्नी को स्वास्थ्य समस्याएं आ सकती हैं। इस मास में वाहन चलाते हुए खास ध्यान रखना चाहिए।
Sagittarius(धनु)
This month may be struggling for Sagittarians. Income may be less and expenditures graph may go in the upward direction. Aggression, dissatisfaction, and stress may find their way into the mind. Luck will favor in most of the situations. The period will be good in terms of higher education perspective from 14th April.
धनु राशि वालों के लिए यह मास समस्याओं से भरा हुआ हो सकता है। आमदनी कम और खर्चे ज्यादा रह सकते हैं। चिंताएं, गुस्सा, असंतुष्टता का मन पर राज रहेगा। लेकिन भाग्य कई जगहों पर साथ दे सकता है। यह मास 14 अप्रैल के बाद से उच्च शिक्षा संबंधी विषयों के लिए अच्छा है।
Capricorn(मकर)
This month may bring mental tension, expenditures, losses, hidden problems and conflict with close relatives. One should take care of his heart as this period may cause cardio problems.
इस मास में चिंताएं, खर्चा, नुकसान, गुप्त समस्याएं और निकट संबंधियों से मनमुटाव रह सकता है। अपने हृदय का खास ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि इस मास में हृदय से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं।
One may get money through his luck. The sources of income may grow. The danger of injuries or accidents will be there. One may suffer from a headache and other health issues.
सौभाग्य से धन मिल सकता है। आमदनी के साधन बढ़ सकते हैं। एक्सीडेंट या चोट का खतरा बना रहेगा। सिर दर्द एवं अन्य स्वास्थय समस्याएं रह सकती हैं।
Pisces(मीन)
There may be an increase in stress and aggression till 13th April. One should be careful about the career. Some issues may arise in that area. One should avoid conflicts with the spouse. There may be misunderstandings with the spouse or business partners.
13 अप्रैल तक चिंताएं और क्रोध बढ़ सकता है। व्यवसाय में समस्याएं आने की संभावना है इसलिए खास ध्यान रखा जाना चाहिए। पति या पत्नी से जहां तक हो सके लड़ाई झगड़ा से बचना चाहिए पति या पत्नी और बिजनेस पार्टनर से ग़लतफ़हमियां होने की संभावना रहेगी।
##########################################################
If you liked this article and this blog then please leave a review on Google by clicking on this link and on Facebook by clicking on this link
अगर आपको ये लेख और ये ब्लॉग पसंद आया तो अपने विचार गूगल पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके और फेसबुक पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके ।
##########################################################
Gaurav Malhotra
No comments:
Post a Comment
I get huge no. of comments everyday and it is not possible for me to reply to each and every comment due to scarcity of time. I will try my best to reply at least a few comments everyday.