I would like to inform the readers that Jupiter combustion will start from 10th October and end on 7th November. In layman language that would mean that Jupiter will become very weak during this period. So the main activities on which Jupiter rules, should be avoided during this period.
One of the most important things on which Jupiter rules is marriage and marital happiness. Hence marriages should be avoided during this period. If there is urgency then marriage can be done but yellow things like turmeric, bananas etc. should be donated on the day of marriage and poor should be fed ( as per one's capacity) to reduce the negative effect of the muhurta.
मैं पाठकों को बताना चाहूंगा की बृहस्पति ग्रह 10 अक्तूबर से अस्त होने जा रहा है और यह 7 नवम्बर रहेगा। जब कोई ग्रह अस्त होता है तो यह बहुत कमज़ोर हो जाता है। इसलिए बृहस्पति से सम्बंधित कार्य इस समय में नहीं करने चाहिए।
सबसे मुख्य चीज़ जिसपर बृहस्पति का अधिकार है वह है विवाह। इसलिए इस समय में विवाह जहाँ तक हो सके टालने चाहिए। अगर फिर भी करना पड़े तो विवाह वाले दिन पीली चीज़ों जैसे हल्दी, केले, पीला कपड़ा इत्यादि का दान करना चाहिए और सामर्थ्य अनुसार गरीबों को खाना खिलाना चाहिए ताकि खराब मुहूर्त का कोई भी प्रभाव वैवाहिक सुख पर न पड़े।
##########################################################
If you liked this article and this blog then please leave a review on Google by clicking on this link and on Facebook by clicking on this link
अगर आपको ये लेख और ये ब्लॉग पसंद आया तो अपने विचार गूगल पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके और फेसबुक पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके ।
##########################################################
Gaurav Malhotra
what is the remedy for this?
ReplyDeleteRemedy is written in the above post only
Delete