Dear Readers
I
am posting a remedy in this post to attract wealth and gold. This is a sookt (hymn-collection of mantras) from the Atharva Veda.
In my personal experience I have found the vedic mantras to be very
powerful. I hope this remedy will be beneficial for everyone.
I have given both the sookt and its translation below.
(Android users who are watching this post through my app (Astro Junction App) on their smartphones, should click on the title of the post above to see the complete post.)
(Android users who are watching this post through my app (Astro Junction App) on their smartphones, should click on the title of the post above to see the complete post.)
Mantra:
Yasyedamaa Rajo Yujastuje Janaa Vanam Swaha |
Indrasya Rantyam Brihat || 1 ||
He who controls this air and men who aid his strength, and
wood, and heaven, the lofty seat which Indra loves. || 1 ||
wood, and heaven, the lofty seat which Indra loves. || 1 ||
Naadhrish Aa Dadhrishate Dhrishaano Dhrishitaha Shavaha |
Puraa Yathaa Vyathih Shrav Indrasya Naadhrishe Shavaha || 2 ||
The bold whose overpowering might the boldest never hath
defied,
As erst still, unassailable is Indra's wrath, and fame, and force.|| 2 ||
defied,
As erst still, unassailable is Indra's wrath, and fame, and force.|| 2 ||
Sa No Dadaatu Taam Rayimuroom Pishangsandrisham |
Indraha Patistuvishtamo Janeshvaa || 3 ||
May he bestow on us that wealth, far-spreading, bright with
yellow hue.
Indra is mightiest Lord among the folk. || 3 ||
yellow hue.
Indra is mightiest Lord among the folk. || 3 ||
You can download the recording of this mantra by clicking on this link
Procedure:
- Sit on a red colored cloth or asana facing east direction and light incense sticks and dhoop.
- With complete faith and devotion, the above hymn should be recited for as many times as one can daily. The more you do it the better.
- This mantra should be recited daily to get complete benefit. Try to be as regular as you can. If faith and devotion on the hymn is pure, benefit will be realized very soon.
Note: I would like to stress on the need of doing hard work. Please do not depend only on the mantras but keep doing hard work in life. There is no short cut to success. Mantras and remedy may definitely help you in achieving success but it is your karma and hard work which is the key to success.
इस पोस्ट में मैं एक ऐसा सूक्त देने जा रहा हूँ जिसके नियमित जप से जीवन में धन धान्य और स्वर्ण और समृद्धि को आकर्षित किया जा सकता है ।
सूक्त कई मन्त्रों को मिलाकर बनता है । यह शक्तिशाली सूक्त मैंने अथर्व वेद से लिया है । मैं अपने व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर ये कह सकता हूँ की वेदों के मंत्र एवं सूक्त बेहद शक्तिशाली और जल्दी असर देने वाले होते हैं । आशा करता हूँ की यह उपाय पाठकों के लिए लाभदायक होगा :)
मंत्र:
यस्येदमा रजो युजस्तुजे जना वनम स्वह ।
इन्द्रस्य रन्त्यम बृहत ॥ १ ॥
हे मनुष्यों ! शत्रुओं के विनाश की प्रेरणा देने वाली, जिन इंद्रदेव की रंजक ज्योति है, उन्ही इंद्रदेव के परम सुखदाता सेवनीय तेज का सेवन करो ॥ १ ॥
नाध्रिश आ दध्रिशते धृषाणो ध्रिशितह शवः ।
पुरा यथा व्यथिह श्रव इन्द्रस्य नाधृषे शवः ॥ २ ॥
वे दूसरों से सम्माननीय इंद्रदेव तुम्हारे शत्रुओं का दमन कर देते हैं । जिस वृत्रासुर वध के समय उनका बल अदमनीय था, उसी प्रकार वे आज भी अदमनीय है । ॥ २ ॥
स नो ददातु ताम रईमुरूम पिशंग सन्द्रिशम ।
इन्द्रस्य रन्त्यम बृहत ॥ १ ॥
हे मनुष्यों ! शत्रुओं के विनाश की प्रेरणा देने वाली, जिन इंद्रदेव की रंजक ज्योति है, उन्ही इंद्रदेव के परम सुखदाता सेवनीय तेज का सेवन करो ॥ १ ॥
नाध्रिश आ दध्रिशते धृषाणो ध्रिशितह शवः ।
पुरा यथा व्यथिह श्रव इन्द्रस्य नाधृषे शवः ॥ २ ॥
वे दूसरों से सम्माननीय इंद्रदेव तुम्हारे शत्रुओं का दमन कर देते हैं । जिस वृत्रासुर वध के समय उनका बल अदमनीय था, उसी प्रकार वे आज भी अदमनीय है । ॥ २ ॥
स नो ददातु ताम रईमुरूम पिशंग सन्द्रिशम ।
इन्द्रः पतिस्तुविष्टमो जनेष्वा ॥ ३ ॥
वे इंद्रदेव, देवताओं और मनुष्यों आदि के स्वामी है तथा सब प्रकार से श्रेष्ठ हैं । वे हम सबको पीत वर्ण की आभा वाला धन (स्वर्ण) प्रदान करें । ॥ ३ ॥
इस मंत्र की ऑडियो रिकॉर्डिंग आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं ।
विधि:
- एक लाल रंग के कपड़े/आसन पर पूर्व दिशा की और मुख करके बैठ जाएँ और धूप अगरबत्ती जला लें ।
- ऊपर दिया हुआ सूक्त पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ रोज़ ज़्यादा से ज़्यादा करें । जितना ज़्यादा करेंगे उतना ही अच्छा है ।
- इस मंत्र का पूरा फायदा लेने के लिए रोज़ जपा जाना चाहिए । ज़्यादा से ज़्यादा नियमित रहने की कोशिश करें । अगर सूक्त पर श्रद्धा और विशवास सच्चा है तो फायदा जल्दी मिलेगा ।
नोट: मैं पाठकों से कहना चाहूँगा की जीवन में मेहनत से बढ़कर कुछ नहीं है इसलिए केवल मन्त्र पर आश्रित न रहें बल्कि साथ में पूरी मेहनत से अपना काम भी करते रहें ।
##########################################################
If you liked this article and this blog then please leave a review on Google by clicking on this link and on Facebook by clicking on this link
अगर आपको ये लेख और ये ब्लॉग पसंद आया तो अपने विचार गूगल पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके और फेसबुक पर व्यक्त करें इस लिंक पर क्लिक करके ।
##########################################################
Gaurav Malhotra
sir great u did pounced this mantra in audio form very nicely...it is realy lovely to hear and inspire soul healing....great ...thanks for your excellent helping for helpless...asuj kumar
ReplyDeleteThanks for your kind words.
Delete