This is my third post as a part of the introductory series on Gemstones. The first
two posts were about Pearl and Red Coral. This post is about Emerald.
(Android users who are watching this post through my app (Astro Junction App) on their smartphones, should click on the title of the post above to see the complete post.)
What is Emerald:
Emerald is not an organic stone like Pearl and Coral. It is mined from the core of the earth. Emerald is ruled by Mercury. The mineral category, to which Emerald belongs to, is Beryl. The more transparent the stone is, the better it is. But more transparent stones are rare to find and very expensive too. It gets its color from Chromium. If Chromium is not present only Vanadium is present then its not Emerald but green Beryl which looks exactly like Emerald but very cheaper than Emerald. Most of the Emeralds have inclusions in them if you see a completely transparent and clear Emerald, you should be suspicious about its originality.
Emerald is not an organic stone like Pearl and Coral. It is mined from the core of the earth. Emerald is ruled by Mercury. The mineral category, to which Emerald belongs to, is Beryl. The more transparent the stone is, the better it is. But more transparent stones are rare to find and very expensive too. It gets its color from Chromium. If Chromium is not present only Vanadium is present then its not Emerald but green Beryl which looks exactly like Emerald but very cheaper than Emerald. Most of the Emeralds have inclusions in them if you see a completely transparent and clear Emerald, you should be suspicious about its originality.
Physical Properties of Coral:
Mohs Scale: 7.5 - 8
Specific Gravity: 2.67 - 2.78
Birefringence: 0.004 - 0.010
Refractive Index: 1.565 - 1.602
Origin:
Most of the emerald production in the world happens in Columbia. Siberia, Brazil and Zambia also contribute decent figures in emerald mining.
Natural Vs Synthetic Emeralds:
Natural Emeralds are mined but Synthetic Emerald are produced in lab. Synthetic Emeralds look almost the same as a natural Emerald. Synthetic Emerald's many optical properties also match closely with that of natural emerald. So it needs a lot of expertise to distinguish a synthetic emerald from a natural one.
Synthetic Emerald |
Natural Emerald |
How to Identify a Genuine Emerald: As is true with other stones, Emerald imitations are also available in the market. To identify a genuine Emerald, its physical and optical properties like specific gravity, Moh's hardness, Refractive Index etc. are measured and compared against the properties of a genuine Emerald and a conclusion is drawn if it is a natural or a synthetic Emerald. All these
parameters can be determined from tools like Refractometer (used to
measure birefringence and refractive index), Polariscope, spectrometer etc.
For example, when seen under Spectroscope, the violet range in the spectrum is seen as dark area because violet color of spectrum is absorbed by Emerald. If the stone does show the violet color in the spectrum under Spectrometer then you have all the reasons in the world to be suspicious of the stone.
Similarly the other tools divulge more details about the stone and help in determining the originality of stone.
For example, when seen under Spectroscope, the violet range in the spectrum is seen as dark area because violet color of spectrum is absorbed by Emerald. If the stone does show the violet color in the spectrum under Spectrometer then you have all the reasons in the world to be suspicious of the stone.
Absorption spectrum of genuine Emerald under a spectrometer |
Similarly the other tools divulge more details about the stone and help in determining the originality of stone.
When
you go to a gemstone dealer to buy a gemstone, most of the time they
say that the stone is natural and genuine, never believe them and get
the stone tested from a reliable source or lab.
The
worrying factor is that now a days some gem labs have nexus with some
corrupt jewelers and the labs give genuine certificates for fake stones
to the jewelers. And then these jewelers sell fake "certified gems" for
high price to you.
Spectroscope to See Absorption Spectrum |
Gem Refractometer to Measure Refractive Index of a Stone |
Polariscope for measuring Optic Character of Gemstones |
1) Crack or Surface Cavity fillings: Many Emeralds generate cracks or cavities in them during the mining process. To hide these cracks and cavities, emeralds are filled with a hardener substance.
2) Impregnation with Oil: This is another type of treatment in which oil, wax, resin etc. are filled in cracks or cavities to improve appearance of Emerald and to hide the cracks and cavities.
3) Dyeing: Emeralds are dyed with dye or colored oil to improve their appearance and color and to hide any defect.
The buyers should be careful to identify these treatments. Astrologically such treated stones are not considered suitable.
The Emeralds, which are dyed, show their dyed material under long wave and short wave ultra violet light in a different color.
Who Should Wear it: Those
who have Taurus, Gemini, Virgo, Libra, Capricorn and Aquarius in their Lagna (First House) can wear Emerald.
How to Energize: I have already written a post on how to energize the stones. The post can be accessed by clicking on this link
Mantra to Energize Red Coral:
Om Bam Budhaaye Namaha
or
or
Om Braam Breem Braum Sah Budhaaye Namaha
General Benefits:
Emerald is Mercury's stone. Mercury rules over nervous system, memory, concentration, analytical mind, phobias etc. Emerald also benefits in curing black magic, blood disorders, stones, frequent urination, eye diseases, asthma, kidney related diseases, jaundice, mental retardation etc. But
be warned, stones should not be worn without the suggestion of an expert
astrologer. If the stone is inappropriate as per your horoscope then it
may harm you, if worn.
Contradictory Stones as per Vedic Astrology: Pearl and Red Coral should not be worn along with Emerald.
Substitute Stones: Aquamarine and Green Tourmaline.
Cheaper Lookalike Stones: There are some cheaper stones available which are not Emerald but look quite similar to Emerald. Sometimes sellers fool buyers by selling these cheaper stones as Emerald.
Synthetic Emerald, Chrome Diopside, Demantoid etc. are some of the stones which look similar to Emerald.
Do's and Dont's: 1) Emerald gives maximum benefit when worn with Mercury Yantra.
2) Emerald gives complete benefit only when it is worn after energizing.
3) After wearing Emerald, it should not be removed even for a
minute. Emerald absorbs the rays of the sun and keeps on conserving the energy
from the rays within your body. If Emerald is removed even for a minute, the
conserved energy gets immediately lost. If for some reason it needs to be
removed, a new auspicious muhurta needs to be found and Emerald needs to be
charged again with mantras and then worn.
4) Emerald should be avoided to come in contact with harmful
chemicals.
5) Wear only natural Emerald. Synthetic Emeralds do not
have any benefit.
6) An Emerald which has crack or black dots in it, should not be worn.
It may give negative and depressing thoughts to the wearer.
रत्नों के ऊपर मेरी सीरीज़ में यह तीसरी पोस्ट है पन्ना के ऊपर । मेरी पहली दो ब्लॉग पोस्ट मोती और मूंगा के ऊपर थी ।
पन्ना: पन्ना बुध का रत्न है और यह हरे रंग का होता है । पन्ना मूंगे और मोती की तरह जैविक रत्न नहीं होता है और धरती के नीचे खानों में से निकाला जाता है । पन्ना खनिज पदार्थों में बैरिल श्रेणी में आता है । यह जितना पारदर्शी होगा उतना ही अच्छा होगा लेकिन पारदर्शी रत्न बहुत दुर्लभ होते हैं । पन्ने का हरा रंग क्रोमियम की वजह से होता है । अगर पन्ने में क्रोमियम नहीं है और सिर्फ वनैडियम है तो फिर इसे पन्ना नहीं कहा जा सकता तब यह हरा बैरिल कहलाता है जो दिखने में बिलकुल पन्ने जैसा होता है लेकिन कीमत में बहुत ही सस्ता होता है । ज्यादातर पन्नों के अंदर अशुद्धियाँ नज़र आती हैं । अगर आप एक ऐसा पन्ना देखते हैं जो अंदर से बिलकुल साफ़ है और कोई अशुद्धि नज़र नहीं आ रही तो इस बात का बहुत अधिक अंदेशा है की यह पन्ना न हो ।
पन्ने के कुछ भौतिक गुण:
मोह्स स्केल: 7.5 -8
आपेक्षिक भार: 2.67 - 2.78
बायरफ्रिन्जेन्स: 0.004 - 0.010
अपवर्तनांक: 1.565 - 1.602
उत्पत्ति: पन्ने का ज्यादातर उत्पादन कोलंबिया में किया जाता है । साइबेरिया, ब्राज़ील और ज़ाम्बिया में भी मूंगा काफी तादाद में पाया जाता है ।
प्राकृतिक और कृत्रिम पन्ना :
प्राकृतिक पन्ना खानों से खुदाई करके निकाला जाता है जबकि कृत्रिम पन्ना लैब में बनाया जाता है । कृत्रिम पन्ना दिखने में बहुत हद तक प्राकृतिक पन्ने जैसा लगता है और इसके कई भौतिक गुण भी प्राकृतिक पन्ने जैसे होते हैं इसलिए असली पन्ने को पहचानने के लिए काफी अनुभव और समय की ज़रुरत होता है ।
असली पन्ने की पहचान: जैसा की सभी रत्नों के साथ होता है, पन्ने का कृत्रिम रूप यानी की नकली पन्ना भी बाजार में मिलता है जोकि कांच और इसी तरह की चीज़ों से बनाया जाता है । रेफ्रक्टोमीटर, पोलरीस्कोप, डाइक्रोस्कोप (फोटो ऊपर दी गयी है),स्पेक्ट्रोस्कोप जैसे उपकरणों से पन्ने के भौतिक गुण मापे जाते हैं और पता लगा लिया जाता है की पन्ना असली है या नकली । उदाहरण के लिए स्पेक्ट्रोस्कोप उपकरण से अगर पन्ने को देखा जाता है तो स्पेक्ट्रम के बैंगनी रंग की जगह पर एक काली लाइन नज़र आती है (फोटो ऊपर दी गयी है)। लेकिन अगर बैंगनी रंग नज़र आ रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए की ये नकली पन्ना हो सकता है । इसी तरह बाकी उपकरणों से हम और दूसरे भौतिक गुण पता कर सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं की पन्ना असली है या नकली ।
आजकल कई रत्न बेचने वाले आपको कहेंगे की रत्न असली है मेरी आपको सलाह है की उनका विशवास न करें और किसी अच्छी लैब में या फिर किसी विशेषज्ञ से जाकर रत्न की जांच ज़रूर करवाएं ।
चिंता का विषय तो यह है की आजकल कई लैब भी पैसों के लालच में आकर नकली सर्टिफिकेट बनाकर दे देती हैं और फिर वही रत्न आपको ऊंचे दामों में बेचे जाते हैं ।
पन्ने की ट्रीटमेंट: शुद्ध और बिना ट्रीटमेंट किया हुआ प्राकृतिक पन्ना दुर्लभ है । प्राकृतिक पन्ने के अंदर हमेशा ही कुछ अशुद्धियाँ नज़र आती है । अगर आपको पन्ना बिलकुल साफ़ और पारदर्शी नज़र आये तो पूरा शक है की यह नकली या फिर ट्रीटमेंट किया हुआ पन्ना हो सकता है । आमतौर पर पन्ने पर तीन तरह की ट्रीटमेंट करी जाती है ।
1) पहली तरह की ट्रीटमेंट में पन्ने के ऊपर छोटे मोटे गड्ढों और दरारों को छुपाने के लिए उनमे एक पदार्थ भरा जाता है जिससे दिखने में पन्ना बिलकुल सही दिखता है और उसकी बाहरी सुंदरता की वजह से उसकी कीमत बढ़ जाती है ।
2) दूसरी तरह की ट्रीटमेंट में एक ख़ास तरह का तेल या फिर रेसिन को पन्ने की दरारों और गड्ढों में भरकर उसे सुन्दर बनाया जाता है और उसके दाग छुपाये जाते हैं ।
3) तीसरी तरह की ट्रीटमेंट में पन्ने के ऊपर एक रंगीन डाई की परत चढ़ा दी जाती है जिससे पन्ने का रंग और अच्छा दिखना शुरू हो जाता है ।
इसीलिए पन्ना खरीदते समय बहुत सावधान रहना चाहिए । ट्रीटमेंट किये हुए रत्न ज्योतिष की दृष्टि से अच्छे नहीं माने जाते ।
पन्ना किसे डालना चाहिए: वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ लग्न (फोटो ऊपर दी गयी है) वालों के लिए पन्ना अच्छा रहता है ।
पन्ने को कैसे अभिमंत्रित करना चाहिए: मैंने इसके बारे में पहले से ही एक पोस्ट लिखी हुई है । पाठक इस लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।
पन्ने को अभिमंत्रित करने का मंत्र:
पन्ना पहनने से लाभ: पन्ना बुध ग्रह का रत्न है । बुध ग्रह का दिमाग, तंत्रिका तंत्र, स्मरण शक्ति, एकाग्रता, गणित, सूझ बूझ, आदि पर अधिकार है। पन्ना डालने से इन सभी क्षेत्रों में सहायता मिलती है । पन्ना रत्न जादू टोने, रक्त विकार, पथरी, बहुमूत्र, नेत्र रोग, दमा, गुर्दे सम्बंधित रोग, पीलिया, मानसिक विकलांगता आदि रोगों में लाभकारी माना जाता है ।
लेकिन ध्यान रहे कोई भी रत्न किसी विशेषज्ञ को अपनी कुंडली दिखाकर ही पहनना चाहिए । कुंडली के हिसाब से अनुपयुक्त रत्न डालने से फायदे के बजाये नुक्सान हो सकता है ।
पन्ने के विरोधी रत्न: मोती और मूंगा पन्ने के साथ नहीं डालने चाहिए ।
पन्ने से मिलते जुलते सस्ते रत्न : कई ऐसे रत्न हैं जो दिखने में बिल्कुल पन्ने की तरह नज़र आते हैं लेकिन वो पन्ना नहीं होते बल्कि पन्ने किस तरह दिखने वाले सस्ते रत्न होते हैं । कई दुकानदार इन्ही रत्नों को पन्ना कहकर बेच देते हैं । नकली पन्ना, डेमॉन्टएड, क्रोम डिऑप्साइड आदि कुछ ऐसे रत्न हैं जो दिखने में बिलकुल पन्ने जैसे लगते हैं ।
मूंगे के उपरत्न: अक्वामरिन और हरा टर्मलाइन
पथ्य और अपथ्य: 1) पन्ना को अगर बुध यंत्र के साथ पहना जाए तो बहुत फायदा होता है।
2) पन्ना पूरा फायदा तभी देता है जब इसे विधि अनुसार अभिमंत्रित करके पहना जाए।
3) पन्ना डालने के बाद एक मिनट के लिए भी उतारना नहीं चाहिए । पन्ना सूर्य की किरणों को आपके शरीर में संचित करता रहता है जिससे शरीर के ऊर्जा चक्र संचालित होते हैं । अगर पन्ने को उतार दिया जाए तो यह सारी संचित की हुई ऊर्जा समाप्त हो जाती है और रत्न डालने का फायदा नहीं रहता । अगर किसी वजह से इसे उतारना ही पड़े तो फिर से अच्छा मुहूर्त देखकर पूरे विधि विधान से अभिमंत्रित करके ही डालना चाहिए अन्यथा फायदा नहीं होता ।
4) कोशिश करें की नुकसानदायक केमिकल्स पन्ने के ऊपर न पड़ें अन्यथा इसका रंग फीका पड़ सकता है ।
5) केवल प्राकृतिक पन्ना ही पहने । कृत्रिम पन्ना पहनने का कोई फायदा नहीं होता ।
6) ऐसा पन्ना जिसमे दरार पड़ी हो या काले धब्बे हों ऐसे पन्ने को नहीं पहनना चाहिए । इसके डालने से नुक्सान हो सकता है ।
असली पन्ने की पहचान: जैसा की सभी रत्नों के साथ होता है, पन्ने का कृत्रिम रूप यानी की नकली पन्ना भी बाजार में मिलता है जोकि कांच और इसी तरह की चीज़ों से बनाया जाता है । रेफ्रक्टोमीटर, पोलरीस्कोप, डाइक्रोस्कोप (फोटो ऊपर दी गयी है),स्पेक्ट्रोस्कोप जैसे उपकरणों से पन्ने के भौतिक गुण मापे जाते हैं और पता लगा लिया जाता है की पन्ना असली है या नकली । उदाहरण के लिए स्पेक्ट्रोस्कोप उपकरण से अगर पन्ने को देखा जाता है तो स्पेक्ट्रम के बैंगनी रंग की जगह पर एक काली लाइन नज़र आती है (फोटो ऊपर दी गयी है)। लेकिन अगर बैंगनी रंग नज़र आ रहा है तो आपको समझ जाना चाहिए की ये नकली पन्ना हो सकता है । इसी तरह बाकी उपकरणों से हम और दूसरे भौतिक गुण पता कर सकते हैं और ये पता लगा सकते हैं की पन्ना असली है या नकली ।
आजकल कई रत्न बेचने वाले आपको कहेंगे की रत्न असली है मेरी आपको सलाह है की उनका विशवास न करें और किसी अच्छी लैब में या फिर किसी विशेषज्ञ से जाकर रत्न की जांच ज़रूर करवाएं ।
चिंता का विषय तो यह है की आजकल कई लैब भी पैसों के लालच में आकर नकली सर्टिफिकेट बनाकर दे देती हैं और फिर वही रत्न आपको ऊंचे दामों में बेचे जाते हैं ।
पन्ने की ट्रीटमेंट: शुद्ध और बिना ट्रीटमेंट किया हुआ प्राकृतिक पन्ना दुर्लभ है । प्राकृतिक पन्ने के अंदर हमेशा ही कुछ अशुद्धियाँ नज़र आती है । अगर आपको पन्ना बिलकुल साफ़ और पारदर्शी नज़र आये तो पूरा शक है की यह नकली या फिर ट्रीटमेंट किया हुआ पन्ना हो सकता है । आमतौर पर पन्ने पर तीन तरह की ट्रीटमेंट करी जाती है ।
1) पहली तरह की ट्रीटमेंट में पन्ने के ऊपर छोटे मोटे गड्ढों और दरारों को छुपाने के लिए उनमे एक पदार्थ भरा जाता है जिससे दिखने में पन्ना बिलकुल सही दिखता है और उसकी बाहरी सुंदरता की वजह से उसकी कीमत बढ़ जाती है ।
2) दूसरी तरह की ट्रीटमेंट में एक ख़ास तरह का तेल या फिर रेसिन को पन्ने की दरारों और गड्ढों में भरकर उसे सुन्दर बनाया जाता है और उसके दाग छुपाये जाते हैं ।
3) तीसरी तरह की ट्रीटमेंट में पन्ने के ऊपर एक रंगीन डाई की परत चढ़ा दी जाती है जिससे पन्ने का रंग और अच्छा दिखना शुरू हो जाता है ।
इसीलिए पन्ना खरीदते समय बहुत सावधान रहना चाहिए । ट्रीटमेंट किये हुए रत्न ज्योतिष की दृष्टि से अच्छे नहीं माने जाते ।
पन्ना किसे डालना चाहिए: वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ लग्न (फोटो ऊपर दी गयी है) वालों के लिए पन्ना अच्छा रहता है ।
पन्ने को कैसे अभिमंत्रित करना चाहिए: मैंने इसके बारे में पहले से ही एक पोस्ट लिखी हुई है । पाठक इस लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं ।
पन्ने को अभिमंत्रित करने का मंत्र:
ॐ बम बुधाय नमः
या फिर
ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सह बुधाय नमः
पन्ना पहनने से लाभ: पन्ना बुध ग्रह का रत्न है । बुध ग्रह का दिमाग, तंत्रिका तंत्र, स्मरण शक्ति, एकाग्रता, गणित, सूझ बूझ, आदि पर अधिकार है। पन्ना डालने से इन सभी क्षेत्रों में सहायता मिलती है । पन्ना रत्न जादू टोने, रक्त विकार, पथरी, बहुमूत्र, नेत्र रोग, दमा, गुर्दे सम्बंधित रोग, पीलिया, मानसिक विकलांगता आदि रोगों में लाभकारी माना जाता है ।
लेकिन ध्यान रहे कोई भी रत्न किसी विशेषज्ञ को अपनी कुंडली दिखाकर ही पहनना चाहिए । कुंडली के हिसाब से अनुपयुक्त रत्न डालने से फायदे के बजाये नुक्सान हो सकता है ।
पन्ने के विरोधी रत्न: मोती और मूंगा पन्ने के साथ नहीं डालने चाहिए ।
पन्ने से मिलते जुलते सस्ते रत्न : कई ऐसे रत्न हैं जो दिखने में बिल्कुल पन्ने की तरह नज़र आते हैं लेकिन वो पन्ना नहीं होते बल्कि पन्ने किस तरह दिखने वाले सस्ते रत्न होते हैं । कई दुकानदार इन्ही रत्नों को पन्ना कहकर बेच देते हैं । नकली पन्ना, डेमॉन्टएड, क्रोम डिऑप्साइड आदि कुछ ऐसे रत्न हैं जो दिखने में बिलकुल पन्ने जैसे लगते हैं ।
मूंगे के उपरत्न: अक्वामरिन और हरा टर्मलाइन
पथ्य और अपथ्य: 1) पन्ना को अगर बुध यंत्र के साथ पहना जाए तो बहुत फायदा होता है।
2) पन्ना पूरा फायदा तभी देता है जब इसे विधि अनुसार अभिमंत्रित करके पहना जाए।
3) पन्ना डालने के बाद एक मिनट के लिए भी उतारना नहीं चाहिए । पन्ना सूर्य की किरणों को आपके शरीर में संचित करता रहता है जिससे शरीर के ऊर्जा चक्र संचालित होते हैं । अगर पन्ने को उतार दिया जाए तो यह सारी संचित की हुई ऊर्जा समाप्त हो जाती है और रत्न डालने का फायदा नहीं रहता । अगर किसी वजह से इसे उतारना ही पड़े तो फिर से अच्छा मुहूर्त देखकर पूरे विधि विधान से अभिमंत्रित करके ही डालना चाहिए अन्यथा फायदा नहीं होता ।
4) कोशिश करें की नुकसानदायक केमिकल्स पन्ने के ऊपर न पड़ें अन्यथा इसका रंग फीका पड़ सकता है ।
5) केवल प्राकृतिक पन्ना ही पहने । कृत्रिम पन्ना पहनने का कोई फायदा नहीं होता ।
6) ऐसा पन्ना जिसमे दरार पड़ी हो या काले धब्बे हों ऐसे पन्ने को नहीं पहनना चाहिए । इसके डालने से नुक्सान हो सकता है ।
Gaurav Malhotra
Gaurav ji for some reason not everyone cant afford such a expensive gemstones is there any way around we all can get benifit. . Please help us thanks
ReplyDeleteReciting Mercury's mantra and wearing Mercury yantra will also give you good benefit.
Deletehttp://www.theastrojunction.com/2013/11/mercury-yantra-budh-yantra.html
How about any remedies like if venus is weak we can donate curd...
ReplyDeleteYou should wear a Venus yantra. http://www.theastrojunction.com/2013/11/venus-yantra-shukra-yantra.html
DeleteGuru ji,
ReplyDeleteI read somewhere it has written on Google that after 3 years Emerald become in active, same in case of diamonds in active in 5 or 7 years.
Is that true ???
It is like a cell which after continuous use stops working one day. Everything has a life period.
DeleteGaurav ji,
ReplyDeleteOnce you told me to wear maximum 2 stones, Is this the same in case of yantras?
Or I can have yantra of my own.
2 stones is not a hard and fast criteria in some cases I suggest 3 stones as well. Yantras do not have any limit like gemstones.
DeleteSir, Do yantras also have Contradictory yantras?
ReplyDeleteVery informative blog article. Keep writing.
ReplyDeletePlease write about hakik stone.
ReplyDeleteGuruji ,
ReplyDeleteI'm facing a really bad time ......... I think i need a Yantra....but problem is I dont't know Which one will be right for me...... My Date of Birth is 26th March , 1995 , Sunday , Time:- 6.10 P.M......Place:- Siliguri , West Bengal ..............Sir please help me and tell me which Yantra will be good for me so i can order a Yantra ...... Thank you..
You should wear a shani yantra and Mars yantra. Please refer these posts
Deletehttp://www.theastrojunction.com/2013/11/saturn-yantra-shani-yantra.html
http://www.theastrojunction.com/2013/11/mars-yantra-mangal-yantra.html
Sir kya ghode ki nal ki ring ke sath moti pahan sakte he
ReplyDeletenamste guru ji,
ReplyDeletesir m abi student hu, mera luck bahut khraab chal rha h, govt. job ke exam bi clear kr diye, phir b kuch n kuch problem ho hi jati h, or reject ho jata hu, muje konsa yantr pehnna chahiye, plz help
Dob 1 oct., 1989
time 9:10 am
place hanumangarh (rajasthan)
Pranaama Prabhuji, I am Dr. Binit Kavi (PhD Mechanical) DOB 7/7/1980, TOB : 1.14 AM, POB : Kendrapara (Odisha). I wish to wear citrine, red coral, ruby and moonstone rings for success in getting govt job. Kindly advise.
ReplyDeleteSir,
ReplyDeleteMy daughter born on 3rd April 1995, Chandigarh.
She was advised by some astrologer to wear coral-pearl mala for success in MBBS.
She is wearing emerald in her little finger. So can she wear pearl-coral mala as they are not compatible with emerald.
She should wear which stone which will give success in her education and relief from mental stress.
Kindly guide.
Plz share her full birth details at my email jyotishremedy@gmail.com
DeleteI agree with a lot of the points you made in this article. If you are looking for the buy cubic zirconia, then visit Ikon Gems Co. Ltd. I love your content, they are very nice and very useful to us and this text is worth everyone’s attention.
ReplyDeleteVery useful information .. keep writing. Sir maine panna pehna tha but after 2–3 days wo crack ho gaya.. my DOB 21–081983 Time 17:15 Place Karnal Haryana please guide kijiye
ReplyDelete