Thursday, March 27, 2014

Simple Tips for Navratri (Kuchh Tips Navratri ke Liye)


In this post I will give some simple tips to please Goddess Durga on Navratri.
  • Those looking for prosperity and all round success in life should fast on all 9 days of Navratri. If it is not possible to do on all 9 days then at least one should fast on first, fourth and eighth navratras. But you should avoid fast if your health does not permit it. (Android users who are watching this post through my app (Astro Junction App) on their smartphones, should click on the title of the post above to see the complete post.)
  • This mantra should be recited as much as possible during navratras. This mantra belong to Goddess Durga and gives special powers if recited during navratras. "Om Aim Hreem Kleem Chaamundaaye Vichche"
  • Durga Saptshati should be recited at least once everyday during navratras. If you can not recite the original sanskrit version then you can recite the translation as well.
  • You should sit on a red colored blanket for pooja and it should be kept at a safe place after completing the pooja. If possible, red colored clothes should be worn during pooja. They give more energy to the worshiper. 
  • Deepak of pure ghee should be lighted every morning and evening during navratras. 
  • One should strictly avoid sex during the navratras. 
  • Eat only satvik food during these days. No non veg, eggs, onion and garlic. 
  • Do not get hair cut during these days
  • Do not cut nails during these days
  • Do not use harsh words/curse others.
  • Wear clean and washed clothes everyday. 
Navratri is a very powerful occasion and it gives all round prosperity in life if one follows the simple tips given above. 

इस पोस्ट में मैं कुछ आसान से टिप्स देने जा रहा हूँ जो नवरात्री पर किये जा सकते हैं। इनके करने से माँ दुर्गा प्रसन्न होती हैं और जीवन में सुख और समृद्धि का समावेश होता है।

  • जिन्हे समृद्धि और सुख की चाह है उन्हें नवरात्री के 9 दिनों पर व्रत रखना चाहिए। अगर सभी 9 दिनों पर व्रत रखना सम्भव न हो तो कम से कम पहले, चौथे और आठवें नवरात्रे पर व्रत ज़रूर रखना चाहिए । लेकिन अगर आपका स्वास्थय आपको इजाज़त न दे तो व्रत न रखें । 
  • इस मंत्र को जितना ज्यादा हो सके उतना नवरात्रि के दौरान जपा जाना चाहिए । यह मंत्र दुर्गा देवी को समर्पित है और इसे नवरात्री के दौरान जपने से बहुत फायदा होता है । "ॐ एम ह्रीम क्लीम चामुण्डाये विच्चे"
  • नवरात्री में रोज़ कम से कम एक बार दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। अगर आप संस्कृत में पूर्ण रूप से उच्चारण न कर सकें तो हिंदी में भी पाठ कर सकते हैं । 
  • पूजा के लिए लाल रंग के कम्बल पर बैठना चाहिए । पूजा करने के बाद आदर सहित इस कम्बल को उठाकर एक जगह पर रख देना चाहिए । पूजा के समय लाल रंग के कपडे पहनने चाहिए इससे साधक को अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है। 
  • नवरात्री के दिनों में रोज़ सुबह शाम माँ के नाम का शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए ।
  • नवरात्री के दौरान सहवास से दूर रहना चाहिए । 
  • केवल सात्विक भोजन करें। अंडा, मांस, प्याज और लहसुन न खाएं । 
  • इन दिनों में बाल न कटवाएं और नाख़ून न काटें । 
  • किसी के भी बारे में अपशब्द न बोलें | 
  •  रोज़ नहाकर साफ़ और धुले हुए कपडे डालें
आशा है आप इन टिप्स को ध्यान में रखकर अपना जीवन सफल बनाएंगे । मैं नवरात्री से सम्बंधित और पोस्ट्स भी भविष्य में लिखूंगा। 



Gaurav Malhotra

About the Author:

Gaurav Malhotra is a B Tech in Computer Engineering from National Institute of Technology (NIT, Kurukshetra) and a passionate follower of Astrology. He has widely traveled across the world and helped people with his skills. You can contact him on his email jyotishremedy@gmail.com. You can also read more about him on his page.

2 comments:

  1. *सर्व मंगल मांगल्ये*
    *शिवे सर्वार्थ साधिके*
    *शरण्ये त्र्यम्बके गौरी*
    *नारायणी नमोस्तुते*

    *नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं*
    *माता रानी आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करें*
    आपके द्वारा किया गया मार्गदर्शन हमेशा जीवन के लिए सफलता का द्वार खोलता है
    सर आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🏻
    जय माता दी 🌹🌹🌹

    ReplyDelete
  2. Thank you for the post!! Jai Mata Di

    ReplyDelete

I get huge no. of comments everyday and it is not possible for me to reply to each and every comment due to scarcity of time. I will try my best to reply at least a few comments everyday.